रेलवे में बड़े पैमाने पर खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। रेल मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि लोको पायलट, टेकनीशियन आदि के 89409 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं और आईटीआई रखी गई है।
रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में लेवल 1 और 2 की भर्तियों के लिए सबसे बड़ी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है। इसमें लोको ड्राइवर और टेकनीशियन के अलावा लेवल 2 में फिटर, क्रेन चालक, लोहार और कारपेंटर तथा लेवल 1 में गैंगमैन, प्वाइंट मैन, गेटमैन और सहायक के पद हैं।
रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में लेवल 1 और 2 की भर्तियों के लिए सबसे बड़ी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है। इसमें लोको ड्राइवर और टेकनीशियन के अलावा लेवल 2 में फिटर, क्रेन चालक, लोहार और कारपेंटर तथा लेवल 1 में गैंगमैन, प्वाइंट मैन, गेटमैन और सहायक के पद हैं।
उम्मीदवारों से रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट के जरिये आवेदन मांगे गए हैं। ग्रुप सी लेवल 2 के लिए आयु सीमा 18 से 28 जबकि लेवल 1 के लिए आयु सीमा 18 से 31 रखी गई है।
बयान में कहा गया है कि 7वें वेतन आयोग के अनुरूप लेवल 2 के वेतनमान 19900 से 63200 और लेवल 1 के लिए 18000 से 56900 का वेतनमान होगा। दोनों लेवल के उम्मीदवारों के आवेदन 5 और 12 मार्च, 2018 तक स्वीकार किए जाएंगे। गौरतलब है कि समूह डी को ही समूह सी में लेवल 1 कर दिया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features