राहुल गांधी 11 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के औपचारिक ऐलान के बाद भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) में अपना सर्टिफिकेट लेने नहीं जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी 14 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन अधिकारी से अपना सर्टिफिकेट लेंगे. इस मौके पर 14 दिसंबर को AICC में समारोह होगा. इस समारोह में AICC के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटियों (PCC) के सदस्य और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.यूपी के सभी जिलों में शुरु हुई ऑनलाइन रजिस्ट्री, ये हैं प्रक्रिया
सूत्रों ने बताया कि राहुल जब अपना सर्टिफिकेट लेने आएंगे तो उनकी मां और कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उनके साथ होंगी. साफ है कि कांग्रेस की 14 दिसंबर को राहुल की ताजपोशी को मेगा शो बनाने की तैयारी है.
राहुल जिस दिन यानि 14 दिसंबर को AICC में अपना सर्टिफिकेट लेने आएंगे, उसी दिन गुजरात में दूसरे चरण का मतदान हो रहा होगा. जाहिर है राहुल की ताजपोशी के मेगाशो से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह होगा. ऐसे में ये रणनीति के तहत भी हो सकता है कि 14 दिसंबर को ही राहुल अपने अध्यक्ष चुने जाने का सर्टिफिकेट लें, जिससे कि गुजरात में दूसरे चरण के मतदान में फायदा मिल सके.
हालांकि राहुल ने 4 दिसंबर को नामांकन भरा था, उस दिन सोमवार था. 11 दिसंबर को जिस दिन राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने का ऐलान होगा, उस दिन भी सोमवार होगा. राहुल हाल में खुद को शिवभक्त बता चुके हैं. सोमवार को नामांकन भरने को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा था क्योंकि इस दिन को भोले शंकर का दिन माना जाता है.