भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री जुलाई में 20.6 % वृद्धि के साथ 1,65,346 इकाई रही। पिछले साल इसी महीने में इस कंपनी ने 1,37,116 गाड़ियां बेची थीं।
अभी अभी: JIO ने बनाया मुकेश अंबानी को एशिया का दूसरा सबसे बड़ा आदमी…
जुलाई की बिक्री कंपनी की अबतक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है। इससे पहले अप्रैल में कंपनी ने सबसे अधिक बिक्री की थी जब उसने 1,44,492 वाहन बेचे थे। कंपनी की घरेलू बिक्री जुलाई में 22.4% बढ़कर 1,54,001 इकाई रही। पिछले साल इसी महीने में उसने घरेलू बाजार में 1,25,778 गाड़ियां बेची थीं।
कंपनी ने कहा कि पिछले महीने अल्टो, वैगन आर समेत छोटी कारों की बिक्री 20.7% बढ़कर 42,310 रही । सालभर पहले इसी अवधि में उसने 35,051 छोटी गाड़ियां बेचीं। वहीं स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर, बैलेनो और इग्निस जैसी कंपैक्ट गाड़ियों की बिक्री 25.3 % बढ़कर 63,116 रही। पिछले साल की इसी अविध में कंपनी की ऐसी 50,362 गाड़ियां बिकी थीं।
इसी प्रकार, मझोली आकार की सेडान सियान की बिक्री जुलाई में 23.5 % बढ़कर 6,377 इकाई रही। पिछले महीने एर्टिगा, एस क्रॉस और वितारा ब्रेज समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 48.3 % बढ़कर 25,781 इकाई रही। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 17,382 गाड़ियां बेची थीं।
जुलाई में ओमनी और इको जैसी गाड़ियों की बिक्री 6.6 % बढ़कर 15,714 रही। पिछले साल की इसी अवधि में इस श्रेणी में 14,748 गाड़ियां बिकी थीं। कंपनी के निर्यात में आंशिक वृद्धि हुई। उसने 11,345 गाड़ियां निर्यात कीं जबकि पिछले साल जुलाई में उसने विदेशी बाजार में 11,338 गाड़ियां बेची थीं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features