प्रदेश में 26 दिसंबर से 21 फरवरी तक मतदाता सूचियों के  पुनरीक्षण का अभियान चलेगा। इस दौरान डीएम, एडीएम व एसडीएम के तबादलों पर रोक रहेगी। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि सरकार 25 दिसंबर तक प्रशासनिक फेरबदल कर कई जिलों में नए डीएम-एसडीएम की तैनाती कर सकती है।
अभी-अभी: नितीश कुमार ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘कफन में कोई जेब नहीं होती’
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम जोड़ने के साथ ही वोटर लिस्ट में नाम पते की त्रुटियां दूर करने, पता बदलने, नाम जोड़े व हटाए जाएंगे।
21 फरवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। पुनरीक्षण के दौरान प्रक्रिया जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादलों पर भी रोक रहेगी।
सूत्रों के मुताबिक इसे देखते हुए सरकार अभियान शुरू होने से पहले कुछ डीएम-एसडीएम के तबादले की तैयारी कर रही है। इससे माना जा रहा है कि 25 दिसंबर तक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					