प्रदेश में 26 दिसंबर से 21 फरवरी तक मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का अभियान चलेगा। इस दौरान डीएम, एडीएम व एसडीएम के तबादलों पर रोक रहेगी। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि सरकार 25 दिसंबर तक प्रशासनिक फेरबदल कर कई जिलों में नए डीएम-एसडीएम की तैनाती कर सकती है।
अभी-अभी: नितीश कुमार ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘कफन में कोई जेब नहीं होती’
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम जोड़ने के साथ ही वोटर लिस्ट में नाम पते की त्रुटियां दूर करने, पता बदलने, नाम जोड़े व हटाए जाएंगे।
21 फरवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। पुनरीक्षण के दौरान प्रक्रिया जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादलों पर भी रोक रहेगी।
सूत्रों के मुताबिक इसे देखते हुए सरकार अभियान शुरू होने से पहले कुछ डीएम-एसडीएम के तबादले की तैयारी कर रही है। इससे माना जा रहा है कि 25 दिसंबर तक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है।