#बड़ी खबर: CM योगी उत्तर प्रदेशकी इस योजना का उन्नाव से करेंगे शुभारंभ

#बड़ी खबर: CM योगी उत्तर प्रदेशकी इस योजना का उन्नाव से करेंगे शुभारंभ

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उन्नाव के बीघापुर ओसियां के निराला पीजी कालेज से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सौभाग्य ( प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना) का शुभारंभ करेंगे। वह दोपहर करीब 3 बजे कार्यक्रम पर पहुंचेंगे। वह बीघापुर क्षेत्र के 10 गांवों के 30 लाभार्थियों को बिजली कनेक्शन का प्रमाणपत्र देंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। वह करीब सवा घंटे तक कार्यक्रम में मौजूद रहकर 4:17 बजे लखनऊ लौट जाएंगे।#बड़ी खबर: CM योगी उत्तर प्रदेशकी इस योजना का उन्नाव से करेंगे शुभारंभIAS Vs IPS: देखिए कैसे यूपी आईपीएस ने आईएएस टीम को दी पटखनी!

उन्नाव में सीएम योगी लाभार्थियों को अपने हाथों से बिजली कनेक्शन के प्रमाणपत्र देंगे। इसके साथ ही सौभाग्य योजना पूरे प्रदेश में प्रारंभ हो जाएगी। रेलवे स्टेशन मैदान निराला पीजी कालेज ओसियां बीघापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रविवार को होने वाली जनसभा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुख्य मंच को भव्यता देने के लिए भारी भरकम एलईडी प्रोजेक्टर लगाया गया है। मंच के पीछे वीआईपी कक्षों का निर्माण किया गया है। यहां मुख्यमंत्री कुछ देर रुककर क्षेत्रीय नेताओं व अधिकारियों से बात कर सकते हैं।

सीएम दोपहर बाद 3 बजे हेलीकाप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। पांडाल के बाहर पेयजल टैंकर और मोबाइल ट्वायलेट लगाए गए हैं। अलग-अलग दीर्घा बनाई गई हैं। इनमें पत्रकार, वीवीआईपी, वीआईपी, क्षेत्र के नेतागण व आमजनता के बैठने का इंतजाम किया गया है। शनिवार को प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार, सीएमडी कामरान रिजवी, जिलाधिकारी रवि कुमार एनजी व एसपी पुष्पांजलि सहित जिले का पूरा पुलिस व प्रशासनिक तंत्र सभास्थल पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा रहा। सभास्थल पर दो हेलीपैड बनाए गए हैं। एक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व दूसरे पर ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा का उड़नखटोला उतरेगा। डीएम ने विभिन्न अधिकारियों की तैनाती के संबंध में स्थल पर पहुंचकर ड्यूटी लगाई। डीएम ने कहा कि सभी पास लेकर आएं। वहीं विभाग की एमडी अपर्णा पूरे दिन विद्युत केंद्र बीघापुर में  डटी रहीं। एक्सईएन विद्युत प्रथम आरके कृष्णानी ने बताया कि शनिवार को टीकरगढ़ी समेत 10 गांवों में कैंप लगाकर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com