मिनरल वाटर की बोतल को तय मेक्सिमम रीटेल प्राइज (MRP) से ऊपर बेचने पर रेस्टोरेंट, होटल, मल्टीप्लेक्स आदि के मैनेजमेंट पर ना सिर्फ जुर्माना लगाया जा सकता है, बल्कि उनको सजा भी हो सकती है। केंद्र सरकार की तरफ से यह बात सुप्रीम कोर्ट को बताई गई है।
TET: अब 15 दिसम्बर को जारी हो सकता है टीईटी परीक्षा का रिजल्ट!
सरकार ने कहा है कि यह ना सिर्फ ग्राहकों के हितों के खिलाफ है बल्कि MRP से ज्यादा पर पानी को बेचकर टैक्स की चोरी भी की जा रही है। सरकार ने बताया है कि सेक्शन 36 के अनुसार अगर कोई पहली बार ऐसा करता पाया जाता है तो उसपर 25 हजार का जुर्माना लगता है वहीं दूसरी बार ऐसा करने पर 50 हजार का जुर्माना होता है, वहीं अगर कोई बार-बार ऐसा करेगा तो उसको सजा के साथ-साथ एक लाख रुपए तक का जुर्माना भी देना होगा।
हाईकोर्ट ने कहा था कि सिंगल बेंच के उस फैसले को मिसाल के तौर पर नहीं देखा जा सकता जिसमें कहा गया था कि होटल रेस्टोरेंट ऐसा कर सकते हैं क्योंकि वह लोगों को एसी, अच्छा माहौल आदि तरह की सुविधाएं देते हैं।
इसपर FHRAI ने रिव्यू पिटिशन दायर की थी जिसे डिसमिस कर दिया गया था, फिर वे सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। उसी पर अब जस्टिस आरएफ नारीमन सुनवाई कर रहे हैं।