8वीं पास के लिए FCI में नौकरी का शानदार मौका, 20 हजार से ज्यादा सैलरी
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने सीबीएसई की तर्ज पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के तहत बदलाव को अंतिम रूप दे दिया है। यूपी बोर्ड ने कुल 18 किताबों को एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम के हिसाब से तैयार किया है।
इसमें 9वीं एवं 10वीं में पांच तथा 11वीं एवं 12वीं में 13 विषयों की किताबें में बदलाव होगा। तैयार किए गए पाठ्यक्रम को एनसीईआरटी से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि, कामर्स और कृषि विषय में कोई बदलाव नहीं है। नया पाठ्यक्रम वर्ष 2018 अप्रैल से लागू करने की तैयारी है।
इसी तरह 11वीं में इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान तथा 12वीं में गणित समेत भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषय को एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम की तर्ज पर तैयार किया है।
यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक पाठ्यक्रम को अंतिम रूप देकर शासन को भेजा गया है, वहां से अनुमति मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।