
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2018 में 11 प्रमुख परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। ये परीक्षाएं अगले साल फरवरी से जून माह के बीच आयोजित की जाएंगी। हालांकि, इस कैलेंडर में लोअर सबॉर्डिनेट और सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) परीक्षा को शामिल नहीं किया गया है। आयोग के सूत्रों का कहना है कि एपीओ के लिए आयोग को अभी पदों का अधियाचन नहीं मिला है।
इसलिए परीक्षा का समय तय नहीं हो सका है। वहीं, लोअर सबॉर्डिनेट की परीक्षा को लेकर उहापोह है। चर्चा है कि लोअर सबॉर्डिनेट परीक्षा का जिम्मा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को सौंपा जा सकता है। दरअसल, इससे पहले भी सपा शासन काल में 4600 ग्रेड-पे वाले पदों की परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी अधीनस्थ को दी जा चुकी है।
दो राज्यों की पीसीएस-प्री और मुख्य परीक्षा टकराई
पीसीएस-जे का अधियाचन भी नहीं मिला है, लेकिन इस परीक्षा का आयोजन समय सीमा के भीतर कराना अनिवार्य है। ऐसे में अधियाचन आने की प्रत्याशा में इस परीक्षा को कैलेंडर में शामिल कर लिया गया है। जनवरी में पीसीएस-जे के लिए अधियाचन आने की उम्मीद है।
अर्द्धवार्षिक कैलेंडर इसलिए निकाला गया है, ताकि बाद में लोअर या एपीओ के लिए पदों का अधियाचन आता है तो आयोग उसी के अनुसार परीक्षा करा देगा। विशेष परिस्थितियों में कैलेंडर में दी गई तिथियों में परिवर्तन किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वर्ष 2018 की पीसीएस-प्री और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा टकरा गई है। यूपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 24 जून को होगी, जबकि छत्तीसगढ़ पीसीएस की प्री परीक्षा 18 फरवरी और मुख्य परीक्षा 22 से 25 जून तक आयोजित की जाएगी।
ऐसे में कोई अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ की पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई करता है और 24 जून को यूपी की पीसीएस-प्री परीक्षा में शामिल होना चाहता है तो उसक लिए यह मुमकिन नहीं होगा। उसे कोई एक परीक्षा छोड़नी पड़ेगी। अभ्यर्थियों ने इस पर आपत्ति जताई है और परीक्षा तिथि में परिवर्तन की मांग की है।
अपर निजी सचिव (कंप्यूटर ज्ञान) परीक्षा 2013 – 11 फरवरी 2018
प्रवक्ता राजकीय इंटर कॅलेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2017 – 25 फरवरी 2018
सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2014 – 11 मार्च 2018
पीसीएस मुख्य परीक्षा 2017 – 17 मार्च 2018 से
समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रारंभिक) परीक्षा 2017 – आठ अप्रैल 2018
संभागीय निरीक्षक परीक्षा 2018 – 15 अप्रैल 2018
सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) पुरुष संवर्ग एवं सहायक अध्यापिका (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) महिला संवर्ग 2018 – छह मई 2018
पीसीएस जे प्रारंभिक परीक्षा 2018 (15 जनवरी 2018 तक अधियाचन प्राप्त होने की स्थिति में) – 13 मई 2018
सहायक वन संरक्षक/वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा 2017 – 20 मई 2018 से
अपर निजी सचिव परीक्षा 2018 – 10 जून 2018
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2018 – 24 जून 2018
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					