जैसा कि पहले ही अनाउंसमेंट हो गया था कि 31 दिसंबर 2017 के बाद ब्लैकबेरी और विंडोज समेत कई ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा।
शाओमी एमआई ए1 को एंड्रॉयड ओरियो 8.0 का अपडेट मिलना शुरू…
वहीं अब इन ओएस पर व्हाट्सऐप चलना बंद हो गया है। जिन ओएस पर व्हाट्सऐप का सपोर्ट बंद हो गया है उनमें ब्लैकबेरी, ब्लैकबेरी 10, विंडोज 8.0 और इससे पहले के ओएस वाले स्मार्टफोन शामिल हैं।
हालांकि इन स्मार्टफोन वाले यूजर्स WhatsApp यूज तो कर सकेंगे लेकिन नया अकाउंट नहीं बना सकेंगे और अपने मौजूदा अकाउंट को वेरिफाई नहीं करा सकेंगे। वहीं 31 दिसंबर 2018 के बाद WhatsApp नोकिया S40 में भी सपोर्ट नहीं करेगा।
वहीं फेसबुक ने अपने यूजर्स को यह भी कहा है कि जिन ओएस पर व्हाट्सऐप का सपोर्ट बंद हो रहा है उनमें ऐप के कई सारे फीचर्स भी कभी भी काम करना बंद कर सकते हैं।