ट्रेन में मिलने वाली खाने-पीने की चीजों पर बेहिसाब दाम वसूलने वालों पर रेलवे लगाम कसने जा रहा है. इसके लिए रेलवे ने नई स्कीम लॉन्च की है. इसके तहत यदि ट्रेनों में खाने का बिल नहीं दिया जाता है तो वो खाना आपको फ्री में मिलेगा.
सरकार का इसके पीछे तर्क है कि ऐसा करने से रेलवे कंपनियों की मनमानी रोक सकेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस संबंध में रेलवे मंत्रालय ने सभी ट्रेनों पर नोटिस लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
बताया जा रहा है कि रेलवे के पास अक्सर शिकायतें आती हैं कि यात्रियों को भोजन परोसने वाले कर्मचारी बिल देने से इनकार कर देते हैं. कई बार तो वे बिल बुक ना होना या अन्य बहाने तक बनाते हैं.
नए नियमों के अनुसार, यदि किसी तरह से वेंडर्स बिल देने से मना करता है तो केटरिंग कंपनी का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.
बताया जा रहा है कि 31 मार्च, 2018 से जिन ट्रेनों में यात्रियों को भोजन मुहैया कराया जाता है वहां बिल को अनिवार्य कर दिया गया है. इस बारे में आईआरसीटीसी ने टिकट बुंकिग वेबसाइट पर जानकारी साझा करना शुरू कर दी है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features