इमरजेंसी में नेटवर्क का ना होना सबसे बड़ी मुसिबत होती है लेकिन वैज्ञानिकों अब इसका समाधान खोज लिया है।
स्पेन के कुछ डेवलपर्स ने एक ऐसा ऐप डेवलप किया है जो इमरजेंसी में भी बिना नेटवर्क के काम करेगा। इस ऐप के जरिए लोग भूकंप, बाढ़ और आग लगने की स्थिति में अपने परिजनों को बिना नेटवर्क मैसेज कर सकेंगे।
दरअसल प्राकृतिक आपदा की स्थिति में नेटवर्क प्रभावित हो जाता है। ऐसे में कॉल या मैसेज करने में काफी दिक्कत होती है, लेकिन इस इमरजेंसी ऐप की मदद से आप अपनों को सूचित कर सकते हैं कि आपकी स्थिति क्या है और आप कहां हैं?
इस खास ऐप को स्पेन के यूनिवर्सिडद डी एलिकांटे के रिसर्चर्स ने तैयार किया है। इस ऐप के जरिए मैसेज भेजने के लिए फोन सिग्नल की जरूरत नहीं है। हालांकि इस ऐप से मैसेज रिसीव करने के लिए आपके पास भी ऐप होना चाहिए।
इसमें लोकेशन भेजने की भी सुविधा है। सर्च या रेस्क्यू टीम के पास भी एंटिने वाली एक डिवाइस होगी जिससे ऐप को सिग्नल मिलेगा। ऐसे में सर्च टीम को भी मदद मिलेगी। यह ऐप 2-3 किलोमीटर के दायरे तक काम करता है।