क्या आपका भी कम डाटा में काम नहीं हो रहा है? क्या आप भी किसी ऑफर की तलाश में हैं जिसमें फ्री बंपर डाटा मिल रहा हो? अगर आपके जेहन में यह सवाल है तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि इस खबर में हम आपको बताएंगे एक ऐसे ऑफर के बारे में जिसमें 280 जीबी डाटा फ्री में मिल रहा है।
अभी-अभी: भारत में लॉन्च हुआ Panasonic का बजट स्मार्टफोन Eluga I5
सबसे पहले आपको बता दें कि यह ऑफर शाओमी के हाल ही में भारत में लॉन्च हुए Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite के साथ मिल रहा है। पहली सेल में ही इन फोन्स के 1.5 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है। रेडमी Y1 की शुरूआती कीमत 8,999 रुपये और रेडमी Y1 लाइट की कीमत 6,999 रुपये है। वाय1 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
यह ऑफर आइडिया के उन नए और मौजूदा प्री-पेड ग्राहकों के लिए है जिन्होंने शाओमी के रेडमी वाय सीरीज का फोन खरीदा है या खरीदने वाले हैं। इस प्लान के तहत शाओमी के Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite फोन के साथ 280 जीबी एक्सट्रा डाटा मिलेगा। इसके लिए इन स्मार्टफोन यूजर्स को 357 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।
हर रिचार्ज पर 28 जीबी डाटा एक्स्ट्रा यानी (28+28=56 जीबी) डाटा मिलेगा। यह एक्सट्रा डाटा 10 रिचार्ज पर मिलेगा यानी कुल 280 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही इस ऑफर के तहत सभी नेटवर्क पर रोज 250 मिनट और सप्ताह में 1,000 मिनट कॉलिंग भी मिलेगी। बता दें कि यह लिमिटेड पीरियड ऑफर है।
Redmi Y1
इसमें 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले, ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, MIUI 9 सॉफ्टवेयर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू, 3 जीबी/4 जीबी रैम, 32 जीबी/64 जीबी स्टोरेज, डुअल नैनो सिम स्लॉट (2 सिम, 1 मेमोरी कार्ड), बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 4G VoLTE और 3080mAh की बैटरी है। इस फोन के 3 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है।
Redmi Y1 Lite
इस फोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले, MIUI 9 सॉफ्टवेयर, 1.4GHz का क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, डुअल नैनो सिम स्लॉट (2 सिम, 1 मेमोरी कार्ड), 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा फोन में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3080mAh की बैटरी है। इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है।