BSNL ने अपने ‘लूट लो पोस्टपेड ऑफर’ को री-लॉन्च कर दिया है. इसे पिछले साल नवंबर में ही पेश किया गया था. इस आफर के तहत BSNL अपने पोस्टपेड प्लान्स पर 60 प्रतिशत डिस्काउंट साथ ही एक्टिवेशन चार्ज पर 100 प्रतिशत छूट भी दे रहा है. इतना ही नहीं ‘लूट लो पोस्टपेड ऑफर’ में इन दोनों छूट के अलावा एक फ्री सिम कार्ड भी दिया जा रहा है. खास बात यह है कि BSNL का यह ऑफर पूरे देश में लागू होगा. याद रहे कि यह आॅफर सिर्फ 31 मार्च तक ही लागू है.
BSNL का नया कनेक्शन लेने वालों के लिए इस ऑफर में सिम एक्टिवेशन चार्ज फ्री रखा गया है. इसके अलावा एंट्री लेवल वाले पोस्टपेड प्लान्स भी रेंटल डिस्काउंट मिल सकेगा. इन प्लान्स में 99 रुपये और 145 रुपये का प्लान भी शामिल है.
इन प्लान पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
1,525 रुपये वाले प्रीमियम पोस्टपेड प्लान की बात करें तो 60 प्रतिशत रेंटल डिस्काउंट के लिए यह भी एलिजिबल है. लेकिन यहां शर्त यह है कि इसके लिए ग्राहकों को 12 महीने एडवांस रेंटल वाला प्लान चुनना होगा. छह महीने एडवांस रेंटल में 45 प्रतिशत और तीन महीने एडवांस रेंटल में ग्राहकों को 30 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. सबसे जरूरी बात यह है कि रेंटल डिस्काउंट तब ही अप्लाई होगा, जब आप 12 महीने, 6 महीने या 3 महीने में किसी भी एक एडवांस रेंटल प्लान को चुनेंगे.
BSNL का 448 रुपए वाला प्लान लॉन्च
इससे पहले BSNL ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक 448 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में बीएसएनएल यूजर्स को अनलमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ 84GB डाटा मिलेगा. यूजर्स को ये डाटा 1GB की डेली लिमिट के साथ मिलेगा. साथ ही हर रोज 100 मुफ्त मिलेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है.