जिनका अभी तक विज्ञापन जारी नहीं हुआ है। इसमें लोक निर्माण, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, मत्स्य, अल्पसंख्यक कल्याण, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, सचिवालय प्रशासन, आबकारी, प्राविधिक शिक्षा विभाग, जनजाति कल्याण विभाग आदि विभागों में रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी। वर्ष 2017 में चयन आयोग ने करीब 2700 रिक्त पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षाएं आयोजित कराई थीं, जिसमें कुछ भर्ती परीक्षाओं का परिणाम जारी होना बाकी है। पूर्व में जारी विज्ञापनों पर परीक्षा पूरी होने के बाद अब आयोग नए पदों के लिए विज्ञापन जारी करेगा।
इन रिक्त पदों पर नौकरी का मौका
चयन आयोग की ओर से ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार, मधु विकास निरीक्षक, विधि सहायक, राजकीय सहकारी पर्यवेक्षक, मत्स्य निरीक्षक, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, अपर निजी सचिव, कंप्यूटर डाटा एंट्री आपरेटर, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, पर्यवेक्षक भिक्षुक गृह, सहायक अध्यापक प्राथमिक भिक्षुक गृह, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रवर्तन सिपाही, कर्मशाला अनुदेशक पद के अलावा विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे।
विभिन्न विभागों के अधियाचन के अनुसार 800 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आयोग जल्द ही विज्ञापन जारी करेगा। आयोग का प्रयास है कि इस साल के अंत तक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए।