सदियों से चिट्ठी-पत्री बांटने वाले डाक विभाग ने अब आज की जरूरत के हिसाब से खुद में बदलाव किया है। यह बदलाव लोगों को बहुत बड़ी राहत देगा। पढ़ेंगे तो दिल खुश हो जाएगा।
डाक विभाग ने अब बैंकिंग सेवा भी शुरू कर दी है। डाक विभाग अब बैंकों की तर्ज पर सभी तरह के खाते खोलेगा, लेकिन जो सबसे फायदा ग्राहकों को मिलेगा वह यह है।
बैंकों की तर्ज पर सभी तरह के खाते खोलने की साथ ही बैंकों की सहमति पर लोगों को ऋण भी देगा।
भारतीय डाक भुगतान बैंक (इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक) नाम से देशभर में बैंकिंग सुविधा शुरू की गई है। कुमाऊं में नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भी ये बैंक खुलेंगे। उम्मीद की जा रही है कि मार्च 2018 तक यहां भी यह सेवा शुरू हो जाएगी।
इन बैंकों में जमा, निकासी, बचत खाता, करंट अकाउंट, ड्राफ्ट, चेक आदि सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी। जिले के अन्य डाकघर भी इस बैंक से लिंक होंगे। अन्य बैंकों के चेक, ड्राफ्ट आदि भी यहां जमा किए जा सकेंगे। बैंक में जमा और निकासी की सीमा एक लाख रुपये तक ही होगी।
पेमेंट्स बैंक किसी ग्राहक को व्यक्तिगत, वाहन, मकान आदि के लिए सीधे ऋण तो स्वीकृत नहीं करेगा लेकिन अन्य बैंकों की एजेंसी के तौर पर ऋण सुविधा भी देगा।
कुमाऊं के अन्य जिला मुख्यालयों में भी जल्द ही पोस्टल बैंक खोलने का प्रस्ताव है। कुमाऊं के नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारतीय डाक भुगतान बैंक खोलने की मंजूरी मिल गई है।
दोनों जिला मुख्यालयों में बैंक खोलने की प्रक्रिय शुरू कर दी गई है। बैंक के लिए भवन आदि की तलाश की जा रही है। जल्द ही ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं दी जाएगी।