होली पर होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे अगले माह से पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू करेगा। इन ट्रेनों से दिल्ली और वाराणसी जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। यात्री इन ट्रेनों में सीट आरक्षित करा सकते हैं।
उत्तर रेलवे के मंडल वाणिज्य प्रबंधक एमएल मीना के मुताबिक, आनंदविहार-लखनऊ के बीच स्पेशल ट्रेन (04414/4413) मुरादाबाद हो कर जाएगी। यह ट्रेन लखनऊ से रात 9:15 बजे चलेगी और सुबह 6:15 बजे आनंदविहार पहुंचेगी।
वहीं आनंदविहार से ट्रेन शाम 7:15 बजे चलेगी जो सुबह 4:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसी प्रकार आनंदविहार-लखनऊ (04421/ 04422) के बीच दूसरी स्पेशल ट्रेन आनंदविहार से रात 10:50 बजे और लखनऊ से 10:45 बजे चलेगी।
वहीं निजामुद्दीन-लखनऊ (04219/4220) के बीच ट्रेन निजामुद्दीन से रात 10:40 बजे और लखनऊ से रात 10:45 बजे चलेगी। इसके अलावा भटिंडा-वाराणसी (04997/04998) के बीच भी ट्रेन चलेगी।
यह ट्रेन वाराणसी से रात 9:15 बजे चलेगी और सुल्तानपुर होकर लखनऊ तड़के 3:30 बजे आएगी। वहीं भटिंडा से रात 9:15 बजे चलने वाली ट्रेन दोपहर 1:25 बजे लखनऊ पहुंचेगी।