हरियाणा सरकार अगले साल तक पांच हजार टीचर्स की नियुक्ति करेगी. इसके लिए जल्द ही वैकेंसी लाई जाएगी. ये बात सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कही है. ये वैकेंसी कंप्यूटर टीचर्स के लिए होगी.Achievements: योगी सरकार के 6 माह पूरे, आज शाम जारी होगा रिपोर्ट कार्ड!
खबरों के अनुसार, हरियाणा सरकार की योजना है कि कंप्यूटर एजुकेशन को राज्य में रेगुलर कोर्स में जोड़ा जाए.
सोनीपत यमें अशोका यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित एक समारोह में खट्टर ने ये घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, उच्च शिक्षा को प्रमोट करने और उसमें गुणवत्ता लाने के लिए प्रयासरत है.
बता दें कि सरकार ने कुछ समय पहले ही राज्य में 21 नए कॉलेज खोले हैं. ये कॉलेज 20 किमी की दूरी पर खोले गए हैं.