अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है । Micromax Canvas 2 के खरीदने पर Airtel की SIM के साथ आपको 1 साल के लिए इंटरनेट कॉलिंग फ्री मिलेगी यह ऑफर नए और पुराने दोनों प्रकार के ग्राहकों के लिए है।
Micromax के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर दिए गए बयान के मुताबिक Micromax Canvas 2 पर 1 साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग अनलिमिटेड डाटा जो 1 जीबी पर डे के हिसाब से दिया जाएगा। 1जीबी डाटा यूज़ करने के बाद इसकी स्पीड कम हो जाएगी। इस ऑफर को नए और पुराने दोनों ग्राहक ले सकते हैं।
Micromax Canvas 2 के खरीदने पर कंजर कस्टमर्स को हर दिन देश भर में 400 मिनट कॉलिंग फ्री दिया जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी स्क्रीन पर वह 1 साल का रिप्लेसमेंट ऑफ अभी दे रही है।
A.Micromax Canvas 2 फीचर
1. 5 इंच की फुल HD डिस्प्ले।
2. गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन।
3. 1.3 Ghz क्वाड कोर प्रोसेसर।
4. एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.0।
5. फोन इंटरनल स्टोरेज 16GB इसको 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
6. रैम 3GB
7. 13 मेगापिक्सल रीयर कैमरा 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा ।
8. 4G Volte।
9. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3050 MAH की है।
10. इस फोन का प्राइस 11999 रुपए है।
जानकारी पसंद आई हो तो प्लीज लाइक करें। ऐसे ही जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप में फॉलो करे। अपनी राय कमेंट जरूर करे। धन्यवाद।