जियो को टक्कर देने के लिए टेलिकॉम कंपनियां एक के बाद एक नया प्लान लॉन्च कर रही हैं।
TRAI बनाने वाला है सस्ते टैरिफ प्लान्स को लेकर बड़ा नया नियम… अभी अभी: भारत में फिर से टली BMW बाइक की लॉचिंग, 2018 तक करना होगा और इंतजार..
अभी अभी: भारत में फिर से टली BMW बाइक की लॉचिंग, 2018 तक करना होगा और इंतजार..
कुछ कंपनियां अपने पुराने प्लान को चेंज भी कर रही हैं। एयरटेल के बाद बीएसएनएल ने भी अपने कुछ प्लान को चेंज कर दिया है।
कंपनी 339 रुपए के प्लान में 2GB डाटा और BSNL टू BSNL अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 25 मिनट फ्री मिलेंगे, जिसके बाद 25 पैसा पर मिनट चार्ज किया जाएगा। वहीं, पहले इस प्लान में 28 दिन के लिए 1GB डाटा और BSNL टू BSNL अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही थी।
99 रुपए के प्लान में BSNL टू BSNL फ्री कॉलिंग और 500MB डाटा रोज दिया जाएगा। इसकी वैलिडिटी भी 28 दिनों की रहेगी। पहले इसमें 300MB डाटा दिया जाता था।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					