Apple ने आज कैलिफोर्निया में अपने इवेंट में 10वें एनिवर्सरी iPhone X के साथ iPhone 8 और 8 Plus को भी लॉन्च कर दिया है. इसमें पुराने iPhone 7 और 7 Plus की तुलना में काफी सुधार किए गए हैं. iPhone 8 और 8 Plus में फ्रंट और बैक में ग्लास के साथ नया डिजाइन दिया गया है. ग्राहक इसे कुछ चुनिंदा देशों में 15 सितंबर से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और इसे 22 सितंबर को उपलब्ध कराया जाएगा.अभी-अभी: iPhone यूजर्स के लिए iOS 11 का हुआ बड़ा ऐलान, जानिए क्या है फीचर्स…..
iPhone 8 के 64GB वैरिएंट की कीमत भारत में 64,400 रुपये होगी. जबकि इसके 256GB वैरिएंट की कीमत 77,000 र रुपये है.
iPhone 8 Plus के 64GB वैरिएंट की कीमत 73,000 रुपये होगी जबकि इसके 256GB वैरिएंट की कीमत 86,000 रुपये होगी.
ये दोनों आईफोन भारत में 29 अगस्त हो लॉन्च होंगे.
इन स्मार्टफोन्स को 64GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. 64GB iPhone 8 की कीमत $699 (लगभग 44,800 रुपये) रखी गई है और 64GB iPhone 8 Plus की कीमत $799 (लगभग 51,200 रुपये) रखी गई है. इन आईफोन्स को भारत में 29 सितंबर को लॉन्च किए जाने की संभावना है.
इन नए स्मार्टफोन्स में लैटेस्ट Apple A11 Bionic सिक्स-कोर चिपसेट, न्यू कैमरा, लाउडर स्टिरियो स्पीकर और ड्यूरेबल ग्लास दिया गया है. इनमें iPhone 7-7 Plus की तरह 4.7-इंच और 5.5-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इनमें अभी भी यूजर्स को 3D टच दिया जाएगा. iPhone 8 और 8 Plus को सिल्वर, स्पेस ग्रे और एक नए गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
iPhone 8 और 8 Plus के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 12MP का कैमरा दिया गया है, साथ ही 8 Plus में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसलिए इसके रियर में f/2.8 अपर्चर के साथ दूसरा 12MP का टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है. इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.
ये कैमरे 12MP के ही दिए गए हैं लेकिन ऐपल के दावे के मुताबिक, इंप्रूव्ड ISP के साथ ग्लास के पीछे नए सेंसर दिए गए हैं. A11 Bionic चिपसेट खासतौर पर लो लाइट फोकसिंग को फास्ट बनाएगा. iPhone 8 Plus में दिया गया टेलीफोटो कैमरा एक खास पोट्रेट लाइटिंग फीचर के साथ पेश किया गया है.
हर बार की तरह इस बार भी ऐपल ने अपने iPhone लाइनअप में एक नया चिपसेट दिया है. ऐपल ने क्वॉड कोर A10 फ्यूजन से आगे बढ़ते हुए अब पहली बार ऐपल के डिजाइन किए हुए GPU के साथ सिक्स कोर A11 बायोनिक चिपसेट दिया है. इन स्मार्टफोन्स का ग्लास बैक Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. दोनों ही iPhone में फिंगरप्रिंट स्कैनर होम बटन में ही दिया गया है.