दक्षिण कोरिया की टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस S8 और S8 Plus स्मार्टफोन की कीमतों में देश में नवरात्र के पहले 4,000 रुपये की कटौती का फायदा दिया है. इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक HDFC बैंक के ग्राहकों को इस डिवाइस की शॉपिंग करने पर 4,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
अजब-गजब: इस बौद्घ मंदिर को 30 मीटर खिसक दिया गया,देखिए तस्वीरे!
HDFC कार्ड होल्डर्स के लिए Galaxy S8 Plus (128GB वैरिएंट) पर 4,000 रुपये के कैशबैक के अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट भी मिलेगी.
भारत में हाल में लॉन्च सैमसंग Galaxy Note 8 को 2.5 लाख से रजिस्ट्रेशन मिला है. Galaxy Note 8 को अमेजन पर 1.5 लाख रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुआ है, साथ ही Note 8 पहले दिन 72,000 रजिस्ट्रेशन मिला.
सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर भी करीब 1 लाख लोगों ने रजिस्टर किया है. अमेजन डॉट इन ने सोमवार को Note 8 का प्री-ऑर्डर एक बार फिर शुरू किया है, जिसकी डिलीवरी 21 सितंबर से की जाएगी.
मार्केट रिसर्च फर्म GFK के मुताबिक सैमसंग स्मार्टफोन सेक्शन में 43 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में शीर्ष पर है. Galaxy S8 और S8 Plus की तरह की Note 8 में भी ‘इनफिनिटी डिस्प्ले’ है जिसका एसपेक्ट रेसियो 18.5:9 है.
इसका स्क्रीन 6.3 इंच AMOLED स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1440X2960 है. यह सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features