वन-डे सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया की नजर रविवार से शुरु हो रहे 3 टी20 मैचों की सीरीज पर कब्जा करने पर है। सीरीज का पहला मैच जोहानसबर्ग के वॉन्डर्स मैदान पर खेला जाना है। बता दें कि टीम इंडिया इससे पहले वीरेंद्र सगवाग की कप्तानी में एक टी20 मैच की सीरीज जीतने में कामयाब रही थी। इस मुकाबले में विराट कोहली की नजर इस रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी। सहवाग की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2006 में यह कारनामा किया था। लेकिन इस बार कोहली के सामने कई चुनौतियां भी हैं। आइए जानते हैं उन चुनौतियों के बारे में…
टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकत, शार्दुल ठाकुर।
दक्षिण अफ्रीका : जेपी डुमिनी (कप्तान), फरहान बेहरदीन, जूनियर डाला, एबी डीविलियर्स, रीजा हेन्ड्रिक्स, क्रिस्टियन जोनेकर, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, डेन पीटरसन, आरोन फांगिसो, एंडेल फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, जॉन-जॉन स्मिट्स।