व्हाट्सऐप पर यह मैसेज वायरल हो रहा है कि 7 से 15 अप्रैल के बीच राजधानी दिल्ली में भयानक भूकंप आने वाला है. कहा जा रहा है कि इसका पैमाना रिक्टर स्केल पर 9.1 होगा.
भूकंप का केंद्र गुरुग्राम बताया जा रहा है. मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि इस मैसेज को नासा (NASA) ने जारी किया है. साथ ही इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की अपील भी की जा रही है.
हालांकि, वायरल हो रहे इस मैसेज की सच्चाई कुछ और ही है. आपकों बता दें कि यह महज एक अफवाह है.
इस तरह का कोई भी मैसेज नासा या उससे जुड़ी किसी भी एजेंसी ने जारी नहीं किया है.
आपको बता दें कि भूकंप की भविष्यवाणी करने वाली कोई भी तकनीक अब तक खोजी नहीं गई है.
अब तक केवल सीस्मिक गतिविधियों के आधार पर किसी जोन के बारे में थोड़ा-बहुत अनुमान लगाया जाता है.
aajtak की आपसे अपील है कि इन अफवाहों पर जरा भी ध्यान ना दें, जो जहां हैं सुरक्षित है किसी को भी कहीं जाने की जरूरत नहीं है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features