चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक चीन ने अमेरिका के साथ संभावित सैन्य टकराव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। ट्रंप ने भी कमर कस ली है।ये खबरें ऐसे वक्त में आई हैं, जब अमेरिका के नए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि दक्षिण चीन सागर विवाद और अन्य मुद्दों पर पेइचिंग के दावों के मुकाबले वह पहले से सख्त नीति अपनाएंगे।चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी की वेबसाइट पर 20 जनवरी के एक आलेख में कहा गया कि एशिया में जटिल सुरक्षा स्थिति के बीच युद्ध की आशंका ‘ज्यादा प्रबल’ हो गई है।चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग के राष्ट्रीय रक्षा संचालन विभाग के एक अधिकारी की ओर से लिखे आलेख में कहा गया कि अमेरिका एशिया में अपनी रणनीति को फिर से संतुलित करने, पूर्वी एवं दक्षिण चीन सागरों में सैन्य तैनाती और दक्षिण कोरिया में एक मिसाइल रक्षा प्रणाली स्थापित करने की बातें कर रहा है,
बड़ी ख़बर: चीन करेगा अमेरिका से युद्ध, शुरू कर दी जंग की तयारी
जिससे माहौल बिगड़ने की आशंका है । हॉन्ग कॉन्ग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने इस आलेख के हवाले से लिखा, ‘राष्ट्रपति के कार्यकाल में’ या ‘आज रात युद्ध शुरू होने वाला है’ ये सिर्फ नारे नहीं हैं, बल्कि यह व्यावहारिक वास्तविकता है।