यूपी बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर गुजारिश की है कि बुर्का पहनकर वोट डालने के लिए पहुंचने वाली महिलाओं की जांच होनी चाहिए। यूपी में हो रहे चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की बीजेपी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि जो भी महिलाएं बुर्का पहनकर वोट डालने आती हैं उनकी जांच होनी चाहिए। ऐसा इसलिए कि कहीं कोई फर्जी वोट नहीं डाल पाए। .jpg)
बता दें कि छठवें और सातवें चरण के लिए होने वाली वोटिंग में हर एक पोलिंग बूथ पर बुर्के वाली महिलाओं की चेकिंग के लिए महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
.jpg)
इस पत्र में बुर्के में वोट डालने वाली महिलाओं का जिक्र करते हुए लिखा गया, महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जानी चाहिए ताकि बुर्का पहनकर वोट डालने आने वाली महिलाओं की चैकिंग हो सके।
.jpg)
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग की हैंडबुक में भी पर्देदार महिला की चैकिंग करने का प्रवाधान है। पर्देदार महिला में बुर्का पहनने के साथ-साथ घूंघट करने वाली हिंदू महिला भी शामिल हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features