काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट द्वारा बरी किए गए एक्टर सैफ अली खान, नीलम, सोनाली बेंद्रे और तब्बू के लिए संभवतः दिक्कतों का दौर खत्म नहीं हुआ है. शनिवार को राजस्थान सरकार ने कहा कि वह इन अभिनेताओं की रिहाई के खिलाफ अपील करेंगे. सिर्फ सलमान खान को दोषी पाया गया है और वह भी जेल से बाहर घूम रहे हैं.
मालूम हो कि 5 महीने पहले सलमान को जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार दिया था और बाकी को बरी कर दिया था. राजस्थान सरकार की ओर से आए इस बयान के बाद लगता है कि बरी हुए इन बाकी कलाकारों पर यह मामला और लंबा खिंच सकता है. सलमान खान को इस मामले में जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद से सलमान बीच-बीच में कोर्ट के चक्कर लगाते ही रहते हैं.
हर बार विदेश जाने से पहले सलमान को कोर्ट की इजाजत लेनी होती है और यह बताना होता है कि वह बेल पर हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान जल्द ही छोटे पर्दे पर रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 12 में नजर आएंगे. यह शो 16 सितंबर रात 9 बजे से शुरू होने जा रहा है. इसके अलावा सलमान फिल्म भारत की शूटिंग में इन दिनों बिजी हैं. भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं.