कर्नाटक की राजनीति में अप्पाजी एमजे जाना माना चेहरा है और 3 बार विधानसभा में पहुंचने में कामयाब रहे हैं. वह 2013 के चुनाव में जनता दल (एस) के टिकट पर बड़े अंतर से भद्रावती से विधायक चुने गए थे.
इससे पहले अप्पाजी 1994 और 1999 में भी इस सीट से जीत हासिल कर चुके हैं.
भद्रावती से 13 उम्मीदवार अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं. बीजेपी की ओर से जीआर प्रवीन पटेल और आम आदमी पार्टी की रविकुमार एच अपनी चुनौती पेश करेंगे. बीजेपी ने अब तक इस सीट पर जीत हासिल नहीं की है.