अभी एक ही दिन गुजरा है जब खबर सुनने को मिली थी कि बड़े भाई शाहिद कपूर ने छोटे भाई पर खूब ज्ञान वर्षा की थी। ज्ञान जाह्नवी कपूर से डेटिंग छोड़कर कॅरियर पर ध्यान देने का। इसके बावजूद फिर से निकल पड़े उनके ये छोटे उस्ताद ईशान खट्टर लेकर श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी को इनसाइड द कार।शाहिद नहीं चाहते ऐसा
गौरतलब है कि श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद के भाई ईशान के बीच डेटिंग की भी खबरें लगातार सामने आईं हैं। खबरों की मानें तो शाहिद कपूर ने भाई ईशान को इस बाबत चेतावनी भी दी है। शाहिद नहीं चाहते कि भाई के फिल्मों में डेब्यू की खबरों के बजाय उनकी निजी जिंदगी सुर्खियों में आए।
शाहिद ने ली थी क्लास भी
याद दिला दें कि बीते दिनों खबर थी कि शाहिद कपूर ने अपने छोटे भाई क्लास ली थी। उन्हें समझाया था कि ये वक्त करियर पर ध्यान देने का है। ऐसे में किसी भी तरह की डेटिंग या अफेयर जैसी अफवाहों से बचें।