प्रदेश सचिव को पार्टी कार्यालय में घुसने से रोका, सड़क पर बैठे शिवपाल खेमे के पदाधिकारी
मुलायम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, समाजवादी पार्टी बनाने के लिए बड़ी मेहनत की है, तकलीफें झेली हैं, लाठियां खाई हैं। गरीबी के हालात में भी घर, परिवार छोड़ा। हम उस वक्त संघर्ष कर रहे थे, जब अखिलेश दो-ढाई साल के थे।
मुलायम ने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि इन लोगों ने तकलीफें नहीं देखी, इन्होंने क्या संघर्ष किया है। मुलायम ने यादव सिंह कांड की ओर इशारा करते हुए कहा कि बेटे और बहू को बचाने के लिए भाजपा नेताओं के संपर्क में कौन था। फिर कहा, सभी जानते हैं कि रामगोपाल तीन बार अमित शाह से मिले हैं, लेकिन मुझे पता है कि चौथी बार कब मिले।
मुलायम, शिवपाल दिल्ली गए