नई दिल्ली: होली के मौके पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जा की है। इस सूचना में 184 लोगों को टिकट दिया गया। भाजपा की पहली लिस्ट में पांच मुस्लिम उम्मीदवारों को जगह दी है। हालांकि ये सभी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश या महाराष्ट्र जैसी जगहों की बजाय जम्मू कश्मीर और लक्षद्वीप जैसी जगहों से हैं जहां मुस्लिम मतदाता ज्यादा प्रमुख भूमिका निभाते हैं।

भाजपा द्वारा जारी की गई पहली लिस्ट में पार्टी ने जम्मू कश्मीर से पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने बारामुला से एमएम वार, श्रीनगर से खालिद जहांगीर और अनन्तनाग सीट से सोफी यूसफ को टिकट दिया गया है। इसके आलावा भाजपा ने लक्षद्वीप से अब्दुल खादिर को मैदान में उतारा है। जम्मू कश्मीर की दो अन्य सीटों में उधमपुर से डॉक्टर जितेन्द्र सिंह और जम्मू सीट से जुगलकिशोर शर्मा को टिकट दिया गया है।
पांचवे मुस्लिम उम्मदवार जलोथू हुसैन नाईक हैं जो तेलंगाना के महबूबाबाद से चुनाव लड़ेंगे। दरअसल आशंका जाहिर की जा रही थी कि भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव अपने हिंदूवादी अजेंडे को आगे रखकर लडऩा चाहती है। इसके लिए वह किसी मुख्य सीट से किसी मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारेगी। आशंका यह भी जाहिर की जा रही है कि पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति के नेता शाहनवाज हुसैन का टिकट भी इस बार काट सकती है। यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश की मुस्लिम बहुल सीटों पर पार्टी ने हिन्दू उम्मीदवारों को ही उतारा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features