भाजपा के तेजतर्रार नेता जयभान सिंह पवैया ने विधानसभा में नमाज के लिए अलग जगह की मांग को लेकर दी प्रतिक्रिया

अगर विधानसभा में नमाज के लिए एक कक्ष की मांग की जा रही है, तो ऐसे लोगों से मेरा कहना है कि विधानसभा के बराबर कोई बड़ी मस्जिद हो उसे विधानसभा के लिए दे दें। हम अपना काम वहां कर लेंगे और विधानसभा को मस्जिद बना दें। यह बेसिरपैर की मांग उठ रही है जो बहुत मूर्खतापूर्ण है। यह बात भाजपा के तेजतर्रार नेता जयभान सिंह पवैया ने राजगढ़ में प्रदेश भाजपा की बैठक में शामिल होने के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कही।

पवैया उत्तर प्रदेश विधानसभा में नमाज के लिए अलग जगह की मांग पर बोले रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की मांगें देश को तोड़ने वाली हैं। अगर एक कक्ष इस्लामिक उपासना के लिए दे दिया जाए, किसी विधानसभा में। तो मेरे तो कम से कम 100 देवता ऐसे हैं, जिनकी मैं पूजा करता हूं। एक हनुमान जी के लिए चाहिए, एक नारायण भगवान के लिए चाहिए, एक शंकर भगवान का चाहिए, एक गणपति का चाहिए, एक कार्तिकेय भगवान का चाहिए। यह किस तरह की मांग है। यह किस तरह का तमाशा चल रहा है!

 

उन्‍होंने विरोधियों की ऐसी मांग को ध्रुवीकरण की कोशिश करार देते हुए कहा कि योगी सरकार में यह मुमकिन नही है। प्रजातंत्र के मंदिर को उपासना के नाम पर झगड़े का केंद्र बनाना कहां तक उचित है। यह कमजोर करता है देश को।

 

कांग्रेस में टीआरपी बनाए रखने के लिए बोलते हैं दिग्विजय सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा संघ को लेकर किये गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए जयभान सिंह पवैया ने कहा कि दिग्विजय बहुत वरिष्‍ठ व परिपक्व नेता है। वह 10 साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्हें पता होता है कि वह क्या बोल रहे हैं। लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे राष्ट्रवादी संगठन के बारे में बोलना ओर उस पर फिर हम जवाब दें, यह उचित नही समझते। वह सिर्फ कांग्रेस में अपनी टीआरपी बनाए रखने के लिए ऐसा बोलते हैं।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com