भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार की शाम काशी आएंगे। यहां वह संगठन से जुड़े लोगों के साथ बैठक करेंगे। पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार नड्डा शुक्रवार की रात में ही काशी से रवाना हो जाएंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन का कार्यक्रम अचानक बना है।
बतादें, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाराणसी सहित आसपास के जनपदों में भाजपा के दिग्गज नेताओं की जनसभाएं और रैलियां हो रही हैं। चुनाव को लेकर भाजपा का हर छोटा-बड़ा कार्यकर्ता एक्टिव मोड में है। जीत के हर एक बिंदुओं पर गंभीरता से विमर्श किया जा रहा है। साथ ही सजगता से इसे दुरुस्त करने की भी कवायद चल रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features