
रविवार को फेफना समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की चुनाव बैठक में अंबिका चौधरी ने कहा कि नेताजी मेरे आदर्श रहे हैं और रहेंगे। बाप और नेता बदले नहीं जाते हैं। नेताजी की इच्छा को मैंने अपनी इच्छा माना है। चुनाव आयोग में चुनाव चिह्न लेने की बात चल रही है लेकिन हमारा चुनाव निशान नेताजी मुलायम सिंह यादव हैं। जहां नेताजी रहेंगे, वहीं मैं भी रहूंगा।
बड़ा खुलासा: इस नेता के प्यार में पागल हैं राधे मां..!
उन्होंने कहा कि भाजपा जानती है कि सूबे का विकास करने वाली समाजवादी पार्टी को कमजोर किए बिना विधानसभा चुनाव में सफलता नहीं हासिल की जा सकती है। लिहाजा वे अपने मिशन में लगे हैं। अखिलेश सपा के रत्न हैं लेकिन उन पर भाजपा के जादू-टोने का असर है। यूपी की जनता नजर और टोना उतारने का तरीका जानती है। हम भाजपा के मंसूबे को पूरा नहीं होने देंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features