भाजपा के एक विधायक ने सभी के सामने अपना अपमान होते देख कार्यक्रम छोड़ने का फैसला कर लिया। वह फौरन कार्यक्रम से उठे और कार में जा बैठे, यही नहीं, उन्होंने कहा कि मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दुंगा।
मामला भिवानी का है। पूरे देश की तरह भिवानी में भी आजादी के 70 साल पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा था। भीम स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान मंच पर जगह नहीं मिलने पर बवानीखेड़ा से भाजपा विधायक विशंभर सिंह गुस्से से तिलमिला गए और कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर अपनी कार में जाकर बैठ गए।
ये भी पढ़े: अभी-अभी: बच्चों की मौत पर मजिस्ट्रेट जांच ने उड़ाई मंत्री और मुख्यमंत्री की नींद, चारो तरफ मची खलबली!
तय समय पर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने नेहरू पार्क में शहीद समारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद भीम स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी ली।
मुख्य अतिथि कैप्टन अभिमन्यु जनता को संबोधित कर ही रहे थे कि इसी दौरान बवानीखेड़ा से भाजपा विधायक बिशंभर सिंह स्टेज पर बैठने की जगह नहीं मिलने से नाराज होकर कार्यक्रम छोड़ कर चल पड़े।