भाजपा MLA अलका राय ने प्रियंका वाड्रा को लिखा पत्र, कहा- पंजाब व राजस्थान सरकार बाहुबली मुख्तार के साथ

भाजपा विधायक अलका राय ने पंजाब सरकार पर पति के हत्यारे एवं बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को बचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा को फिर एक भावुक पत्र लिखा है। मुहम्मदाबाद से भाजपा विधायक अलका राय ने कांग्रेस नेतृत्व की पंजाब सरकार पर मुख्तार और राजस्थान सरकार पर मुख्तार और उनके इनामिया बेटे अब्बास अंसारी को राज्य अतिथि का दर्जा देते हुए बचाने का आरोप लगाया है।

दरअसल, बीती 30 जनवरी को अलका राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा को भेजा। पत्र जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सनसनी फैल गई। पत्र में अलका राय ने कहा कि पंजाब सरकार जहां मुख्तार को बचाने में लगी है। वहीं, राजस्थान सरकार ने उसके इनामिया बेटे को अतिथि का दर्जा दे डाला। सरकारी संरक्षण में अब्बास अंसारी की शादी धूमधाम से कराई गई। जिसकी फोटो समाचार पत्रों में भी छपी हैं। अलका ने पत्र में भावुक होते हुए कहा कि पति के हत्यारों को इस तरह का संरक्षण आपके नेतृत्व की सरकार द्वारा दिया जा रहा है। जिससे हम बहुत आहत हैं। मेरे पूरे परिवार का इस बात का कष्ट है। आप महिला होने के नाते कम से कम हमारा दर्द समझेंगी यह हमें उम्मीद थी। क्योंकि आए दिन आप अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के दावे करती रहती हैं। पर आपने हमारे जैसी अनगिनत महिलाओं के पत्र को देखकर न तो आपने जवाब दिया और न ही इंसाफ दिलाना उचित समझा। इससे यह स्पष्ट है कि आप और आपकी सरकार पूरी तरह से मुख्तार और उसके अपराध के पीछे खड़ी है।

27 अक्‍टूबर को लिखा था पहला पत्र : बता दें, इससे पहले भाजपा विधायक अलका राय ने 27 अक्टूबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा को पत्र भेजा था। पत्र में विधायक ने अपने पति कृष्णानंद राय की हत्या के आरोपित अपराधी मुख्तार अंसारी को सजा दिलाने की गुहार की थी। वह पत्र भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 32 बार भेजा वाहन पर अबतक नहीं भेजा मुख्तार को: अलका राय ने प्रियंका वाड्रा को लिखे पत्र में कहा कि कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश की अदालतों में वांछित है। उसे पंजाब से लाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने 32 बार वाहन भेजे। पर आप और आपके नेतृत्व की पंजाब सरकार ने उसे नहीं भेजा। आप और पंजाब सरकार दोनों मुख्तार को बचाने में लगी हैं।

2005 में हुई थी हत्‍या अलका राय के पति की हत्‍या, मुख्‍तार समेत छह पर था आरोप: बता दें, भाजपा विधायक अलका राय के पति कृष्णानन्द राय की 2005 में हत्‍या कर दी गई थी। वह मौजूदा समय में विधायक थे। इस घटना ने उस वक्‍त राजनीतिक में बड़ा तूफान ला दिया था। जब हत्‍या का आरोप बाहुबली मुख्‍तार अंसारी सहित संजीव माहेश्वरी, एजाजुल हक, अफजाल अंसारी, राकेश पांडेय, रामु मल्लाह, मंसूर अंसारी और मुन्ना बजरंगी पर लगा। हालांकि, 2019 में दिल्ली की सीबीआइ कोर्ट ने मामले में फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com