नई दिल्ली: भारत की पाक के खिलाफ की गयी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है। भारतीय वायु सेना की तरफ से मंगलवार तड़के की गई कार्रवाई के बाद कराची स्टॉक एक्सचेंज 100 इंडेक्स 785.12 अंक गिरकर 38,821.67 के स्तर पर हुआ था।
बुधवार सुबह से भी कराची स्टॉक एक्सचेंज में गिरावट जारी है। बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे केएसई.100 1135 अंक गिरकर 37,686.60 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान केएसई 37,330.38 अंक के निचले स्तर तक गया। हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार देखा गया। दो दिन के कारोबार में अब तक कराची शेयर बाजार का इंडेक्स 1900 अंक से भी ज्यादा गिर गया है।
पड़ोसी मुल्क के हालात को देखते हुए जानकार अभी केएसई के और नीचे जाने की आशंका जता रहे हैं। दूसरी तरफ भारतीय शेयर बाजार बुधवार सुबह तेजी के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 165.12 अंकों की मजबूती के साथ 36,138.83 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.9 अंकों की बढ़त के साथ 10,881.20 पर खुला।
हालांकि बाद में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखा गया। बीएसई के 30 शेयर वाले सेंसेक्स में दोपहर करीब 12.30 बजे 135.75 अंक की गिरावट देखी गई। उस समय यह 35840.27 के स्तर पर देखा गया। लगभग इसी समय 50 अंकों वाले निफ्टी 57.95 की गिरावट के साथ 10777.35 के स्तर पर देखा गया।
भारतीय वायु सेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान की सीमा में करीब 80 किमी अंदर तक घुसकर बालाकोट में जैश के ठिकाने को तबाह कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि भारतीय कार्रवाई में करीब 350 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इसके बाद गुरुवार सुबह पाकिस्तानी वायु सेना के फाइटर जेट एफ.16 ने भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन कियाण् लेकिन इंडियन एयरफोर्स ने मुस्तैदी दिखाते हुए एफ.16 को मार गिराया।