भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेजबानी में यूएई में आयोजित हो रही आइसीसी टी20 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका के टीम की घोषणा कर दी गई है। 9 सितंबर गुरुवार को चयनकर्ताओं ने एक लंबी चली बैठक के बाद 18 सदस्यों वाली टी20 टीम की घोषणा की। आइसीसी ने 10 सितंबर टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के लिए टीम की घोषणा की आखिरी तारीख रखी है।
साउथ अफ्रीका टीम की कमान नियमित कप्तान तेंबा बवूमा के हाथों में ही दी गई है। उठा पटक के तौर से गुजर रही टीम में अनुभवी खिलाड़ी के नाम पर विकेटकीपर क्विंटन डिकाक और डेविड मिलर होंगे। गेंदबाजी में कगीसो रबादा, लुंगी एंगिडी और एनरिच नौखिया की तिकड़ी का चयन किया गया है।
साउथ अफ्रीका की टी20 विश्व कप की टीम
तेंबा बवूमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), हेनरिच क्लासेन, बिजोर्न फोरट्विन, रेजा हेनड्रिक्स, एलेन मार्करम, डेविड मिलर, मुलडर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नौखिया, ड्वेन प्रीटोरस, कगीसो रबादा, तबरेज शमसी, वान डेर डुसेन
रिजर्व खिलाड़ी
जार्ज लिंडे, एंडिले फेलुकवायो, लिजाड विलियम्स
https://twitter.com/OfficialCSA/status/1435920362559180805?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1435920362559180805%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fheadlines-temba-bavuma-lead-south-africa-announces-18-member-squad-for-icc-men-t20-world-cup-22005261.html