भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का नया चीफ सेलेक्टर बनाया
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को बीसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया (Team India) का नया चीफ सेलेक्टर बनाया है। 10 साल पहले क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले अजीत ने अब चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की जगह ले ली है। बता दें कि पिछले 5 महीनों से चेतन शर्मा की जगह खाली थी और चेतन के बाद शिव सुंदर दास को इंटरिम सेलेक्टर बनाया था।
बता दें कि अजीत ने भारतीय टीम की तरफ से कई रिकॉर्डतोड़ मैच खेले है। उन्होंने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी-20 मैच और फर्स्ट क्लास में 110, लिस्ट ए में 270 और टी-20 में 62 मैच खेले हैं।
इतना ही नहीं, बल्कि अजीत अगरकर एमएस धोनी की अगुआई वाली विश्व कप 2007 की विजेता टीम का भी हिस्सा रहे चुके है। उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर एक मैच में अपने दोस्त सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी धराशायी किया। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं अजीत अगरकर के रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से।