भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, सड़क किनारे मौजूद ढाबे में जा घुसी अनियंत्रित कार

कोटा: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। राजस्थान के कोटा में मोहम्मद अज़हरुद्दीन की गाड़ी पलटने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यह सड़क दुर्घटना लालसोट कोटा मेगा हाईवे (Kota Mega Highway) पर सूरवाल थाने के निकट हुई है.

हालांकि, बताया गया है कि पूर्व क्रिकेटर इस हादसे में बाल बाल बच गए. बता दें कि ‘कलाइयों के जादूगर’ नाम से मशहूर पूर्व कप्‍तान मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने परिवार के साथ रणथंभौर आ रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ. दरअसल, पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की चलती कार टायर निकल जाने के चलते कार अनियंत्रित हो गई और वहां सडक किनारे स्थित ढाबे में जा घुसी. इस हादसे में अजहरुद्दीन और उनके परिवार के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं लगी है, किन्तु ढाबे पर काम करने वाला चालीस साल का युवक एहसान जख्मी हो गया है, जिसे उपचार हेतु अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है.

इस भयानक दुर्घटना के बाद वहां भीड़ एकत्रित हो गई. जबकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की वजह से पूर्व कप्‍तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को दूसरी गाड़ी की सहायता से होटल पहुंचाया गया. वहीं, पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं, हादसे में ढाबे पर काम करने वाले घायल युवक एहसान को अस्‍पताल में एडमिट करा दिया गया है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com