भारतीय किशोर निशानेबाज़ एलावेनिल वलारिवान ने यहां जारी आइएसएसएफ विश्व कप में रजत पदक जीता है। एलावेनिल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल जूनियर स्पर्धा के फाइनल में दूसरा स्थान हासिल किया। इसी स्पर्धा में भारत की निशानेबाज श्रेया अग्रवाल को कांस्य पदक मिला।
इस स्पर्धा के फाइनल में एलावेनिल को 249.8 अंकों के साथ रजत मिला। श्रेया ने 228.4 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य जीता। चीन की मेंगायो शी ने 250.5 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
इससे पहले भारतीय निशानेबाज़ों ने शुक्रवार को दो गोल्ड मेडल भी हासिल किए थे। भारतीय महिला टीम ने नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ पीला तमगा हासिल किया था, तो वहीं भारतीय युवा निशानेबाज़ हृदय हजारिका ने भी गोल्ड पर निशाना साधा था।
महिला टीम ने जीता गोल्ड मेडल
भारतीय महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम ने 1880.7 के स्कोर के साथ विश्व रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीय टीम में शामिल इलावेनिल वालारिवान (631), श्रेया अग्रवाल (628.5) और मानिनी कौशिक (621.5) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जूनियर विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता इलावेनिल ने नया जूनियर विश्व रिकार्ड भी बनाया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features