सलमान के चहेते हीरो ने फोटोग्राफर से की मारपीट, जानिए क्या कहा?
मंगलवार को 89वें अकादमी पुरस्कार नामांकन की घोषणा की गई, जिसमें हॉलीवुड फिल्म ‘ला ला लैंड’ को रिकॉर्ड 14 श्रेणियों के लिए नामित किया गया है। इससे पहले ‘टाइटेनिक’ और ‘ऑल अबाउट इव’ को 14 श्रेणियों में नामित किया जा चुका है।
नॉमिनेशन में ‘सलमान का नाम’ सुनते ही समारोह छोड़कर चली गई ‘वो’
इसमें देव पटेल ने सारू का किरदार निभाया है, जो बचपन में अपने परिवार से बिछड़ जाते हैं। इसके बाद गूगल अर्थ की मदद से काफी समय बाद अपने परिवार को खोजने में सफल हो जाते हैं और फिर भारत आकर उनसे मुलाकात करते हैं। स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म से सुर्खियों में आ चुके पटेल ने खुद को सारू के किरदार में उतारने के लिए छह महीने तक कड़ी मशक्कत की। गर्थ डेविस के निर्देशन वाली लॉयन में किरदार निभाने और इस उपलब्धि पर पटेल ने बेहद खुशी जाहिर की है।