लंबे समय से पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी की प्रेमिका होने का दावा करती आ रही मॉडेल एक्ट्रेस अर्शी खान ने अब प्रेग्नेंट होने की बत बताई है।
ये भी पढ़े: गायत्री से मिले पहुचे मुलायम, कहा- उसके ऊपर लगाए जा रहे हैं गलत सब इल्जाम..
अर्शी खान ने कहा कि वह तीन माह से गर्भवती है और उसके पेट में पल रहा बच्चा शाहिद अफरीदी का है और वो भोपाल में बच्चे को जन्म देंगी।
पिछले वर्ष अर्शी ने यह ट्वीट लिख कर खलबली उत्पन्न कर दी थी कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ उनके जिस्मानी तल्लिकात यानि यौन सम्बन्ध हैं।
इस ट्वीट के आने के बाद अर्शी के विरुद्ध फतवा जारी हुआ था।
ये भी पढ़े: अभी अभी: अमिताभ की नातिन दिखी एक ‘मिस्ट्री बॉय’ के साथ.. सामने आई ये तस्वीर…
अब अर्शी खान ने शाहिद के लिए ‘आई लव यू’ I Love You वीडियो यू-ट्यूब Youtube पर अपलोड किया है।
उस वीडियो में अर्शी खुले तौर पर अपने प्यार का इज़हार शाहिद अफरीदी के लिये कर रही हैं, बार बार ‘आई लव यू अफरीदी’ बोलने के बाद अर्शी खान ने बड़े ही ग्लैमरस उत्तेजक अन्दाज में वीडियो में कहा है ‘अर्शी बदनाम हुई अफरीदी तेरे लिए…’
वीडियो में मॉडल खान कहती दिख रही हैं.. माय बेबी… माय जान… मैं बहुत जल्दी आ रही हूँ पाकिस्तान!!
इससे पूर्व भी अर्शीने काफ़ी वीडियो अपलोड किये जिनमें उसने अफ़रीदी संग अपने शारीरिक सम्बन्धों की सरेआम बात की है।
अर्शी खान मूलतः अफगानिस्तान की है, जब वह चार साल की थी तभी उनका परिवार भोपाल में आकर रहने लगा था।
मॉडलिंग और अभिनय के शौक के कारण अर्शी मुंबई आ गई, वह थियेटर में भी काम कर चुकी है और मॉडलिंग के काफ़ी काम भी अर्शी को मिले हैं।
अर्शी सुर्खियों में तब आयी जब उसका नाम पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी से जुड़ा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features