भारतीय शूटर हिना सिद्धू के बाद ब्रिसबेन में चल रही राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन बुधवार को पूजा घाटकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता। चैंपियनशिप में भारत के महिला और पुरूष निशानेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शाहजर रिजवी ने स्वर्ण पदक, ओमकार सिंह ने रजत और जीतू राय ने कांस्य पर कब्जा किया।
टी-20 से पहले भारतीय क्रिकेटर पर टुटा दुखों का पहाड़, दिल का दौरा पड़ने से दिग्गज का हुआ निधन
वहीं, महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भी भारतीय निशानेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और पूजा ने फाइनल में 249.8 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जबकि हमवतन अंजुम मोदगिल ने 248.7 के स्कोर के साथ रजत पर निशाना लगाया। इससे पहले स्टार महिला शूटर हीना सिद्धू ने पहले दिन स्वर्ण पर कब्जा किया था।
बता दें कि मंगलवार को हिना सिद्धू ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक और दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। हिना का लगातार यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है। 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिद्धू ने 240.8 अंक हासिल कर यह सफलता पाई। मालूम हो कि उन्होंने हाल ही में जीतू राय के साथ भारत में आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता था।