भारतीय सराफा बाजार में आज मतलब मंगलवार को सोना-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आज (31 अगस्त) 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 47242 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. सोमवार की तुलना में आज सोने की कीमतों में 54 रुपये की गिरावट आई है. वहीं आज चांदी का दाम 63797 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

आभूषण – शुद्धता – मंगलवार सुबह का भाव 
सोना (प्रति 10 ग्राम) – 999 – 47424
सोना (प्रति 10 ग्राम) – 995 – 47234
सोना (प्रति 10 ग्राम) – 916 – 43440
सोना (प्रति 10 ग्राम) – 750 – 35568
सोना (प्रति 10 ग्राम) – 585 – 27743
चांदी (प्रति 1 किलो) – 999 – 63797
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी की कीमत:-
ibja की तरफ से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अतिरिक्त शनिवार और रविवार को दाम जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट तथा 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा दाम जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही समय में SMS के माध्यम से दाम प्राप्त हो जाएंगे. इसके अतिरिक्त निरंतर अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
										
									 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					