बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सरहद पर जीरो लाइन पर भारतीय सीमा की अंदर दो फुट गहरे गड्ढे में भारी गोला बारूद का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में बीएसएफ गुरदासपुर के डीआईजी राकेश शर्मा ने बताया कि शिकार माछियां के पास कस्सोवाल बार्डर आफ पोस्ट पर 164 बटालियन ने स्नाफर डॉग की मदद से पाकिस्तान से भेजा गया गोला बारूद बरामद करने में सफलता हासिल की है।उन्होंने बताया कि हमें पिछले कुछ दिनों से खुफिया सूचना मिल रही थी कि बार्डर पर पाकिस्तान कोई गतिविधि को अंजाम दे सकता है। इसके चलते अंतराष्ट्रीय सीमा पर बेहद हाई अलर्ट घोषित कर रखा था। चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही थी। मंगलवार दोपहर करीब 2.10 बजे कमांडेंट राजपाल सिंह ने कुछ गतिविधि देखी और स्नाफर डॉग की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया।
इस दौरान जीरो लाइन से करीब दो फुट भारतीय सीमा के अंदर उन्हें गड्ढे से 3 एके 47, 6 मैगजीन तथा 150 राउंड, 2 पिस्तौल 30 बोर, 2 मैगजीन और 100 कारतूस और 6 हाई एक्सप्लोसिव हैंड ग्रनेड बरामद करने में सफलता हासिल हुई। उन्होंने बताया कि यह खेप पाकिस्तान की ओर से भेजी गई थी।