सेना एक बार में ही 65,000 राइफल्स खरीदना चाहती है। इसके साथ ही करीब 1,20,000 राइफल्स भारत में भी बनाई जानी हैं। करीब 12 लाख जवानों की सेना के लिए यह यह बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है जिस पर करीब एक बिलियन डॉलर खर्च आएगा।
रक्षा मंत्रालय ने राइफल्स की तलाश के लिए रिक्वेस्ट फोर इन्फोर्मेशन (आरएफआई) जारी की है। इसमें जिक्र किया गया है कि सेना को 7.62mm x 51mm की राइफल्स चाहिए। ये राइफल्स किसी को भी मार गिरा सकती है। अभी भारतीय सेना 5.56 mm वाली राइफल्स का इस्तेमाल करती है।
सेना को जो राइफल्स चाहिए वह कम से कम 500 मीटर की रेंज वाली होनी चाहिए। राइफल में यह खासियत भी होनी चाहिए कि वह 40mm अंडर-बैरल ग्रेनेड लॉन्चर में फिट हो जाए। साथ ही ऐसा राइफल्स होनी चाहिए जो अगले 25-30 सालों तक भी फिट रहे।