भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 पाकिस्तानी रेंजर्स को ढेर कर दिया है। मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, 24 घंटे से भी कम समय में सेना ने इस जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया जिसमें कम से कम 10 पाकिस्तानी जवानों को मार गिराने की बात सामने आ रही है।
बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने बुधवार देर रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया। हालांकि अभीतक सेना और बीएसएफ की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में बीएसएफ ने पाक की दो चौकियों को भी तबाह किया। हालांकि इसमें पड़ोसी मुल्क का कितना नुकसान हुआ है और उसके कुल कितने सैनिक मारे गए हैं इस संबंध में कोई अन्य जानकारी नहीं मिल पाई है।
गौरतलब है कि सांबा सेक्टर में बुधवार शाम पांच बजे के करीब पाकिस्तान की ओर से स्नाइपर हमला किया गया जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था। जवान की पहचान कांस्टेबल आर.पी हजारे के रूप में हुई। कुछ दिनों पहले ही पाक की ओर से नौशेरा सेक्टर में हुई गोलाबारी में भारतीय सेना के चार जवान शहीद हो गए थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features