भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने का अवसर, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली।  बैंकिंग क्षेत्र में युवाओं के पास सरकारी नौकरी में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका है। भारतीय स्टेट बैंक ने 2313 प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती आवेदन आमंत्रित किए है। योग्‍य उम्मीदवार 06 मार्च 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। भारतीय स्टेट बैंक पीओ भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने का अवसर, जल्द करें आवेदन

पद – प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ)।

योग्‍यता – स्नातक की डिग्री।एसबीआई पीओ भर्ती, एसबीआई पीओ, एसबीआई पीओ भर्ती परीक्षा
स्थान – ऑल इंडिया।
अंतिम तिथि – 06 मार्च 2017
आयु सीमा – अधिकतम 30 वर्ष।

विज्ञापन संख्या – CRPD/PO/2016-17/19.
आधिकारिक वेबसाइट का नाम – www.sbi.co.in.

पद का नाम – भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ)। चयनित उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है।

कुल पद – 2,313 पद

सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका, 1500 से ज्यादा पदों पर होंगी भर्तियां

कैटेगिरी वाइज वेकेंसी –

(A) अनुसूचित जाति – 347 पद
(B) अनुसूचित जनजाति – 350 पद
(C) अन्य पिछड़ा वर्ग – 606 पद
(D) जनरल – 1010 पद

विकलांग कैटेगिरी वेकेंसी –

(A) ओएच – 25 पद
(B) वीआई – 25 पद
(C) एचआई (Hearing Impaired) – 40 पद

कुल – 90 पद

बैकलॉग वेकेंसी डिटेल –
(A) अनुसूचित जाति – 47 पद
(B) अनुसूचित जनजाति – 200 पद
(C) अन्य पिछड़ा वर्ग – 66 पद
कुल – 313 पद

योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में स्नातक डिग्री।

आखिरी वर्ष या आखिरी सेमेस्टर परीक्षा के उम्‍मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन 01 जुलाई, 2017 तक उम्‍मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

 आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 01 अप्रैल 2017 के आधार पर 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षितश श्रेणी के उम्‍मीदवारों की छूट दी जाएगी।

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष।
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तीन वर्ष।
विकलांग उम्‍मीदवारों के लिए 15 साल।

वेतन – Presently, the starting basic pay is Rs 27,620 (with 4 advance increments) in the scale of Rs 23700-980/7-30560-1145/2-32850-1310/7-42020 applicable to Junior Management Grade Scale-I.

ICAI CA इंटरमीडिएट आईपीसीसी नवंबर 2016 का रिजल्‍ट हुआ घोषित

महत्वपूर्ण तिथियां –

एसबीआई पीओ भर्ती, एसबीआई पीओ, एसबीआई पीओ भर्ती परीक्षा

आवेदन शुल्क – इस आवेदन पत्र के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्‍क भुगतान करना होगा।

भुगतान की विधि – उम्‍मीदवार आवेदन शुल्‍क का भुगतान डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके कर सकते है।

भारतीय स्टेट बैंक पीओ भर्ती चयन प्रक्रिया: – उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, वर्णनात्मक टेस्ट, समूह अभ्यास और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

प्रथम चरण : प्रारंभिक परीक्षा
द्वितीय चरण : मुख्य परीक्षा

तीसरे चरण : समूह अभ्यास (20 अंक) और साक्षात्कार (30 अंक)

एसबीआई पीओ भर्ती 2017 में आवेदन ऐसे करें – भारतीय स्टेट बैंक पीओ भर्ती में उम्मीदवार 6 मार्च 2017 तक बैंक की वेबसाइट के माध्‍यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से शुल्क जमा करा सकते है।

आधिकारिक साइट sbi.co.in पर जाएँ। लिंक ‘कैरियर’ पर जाएं और इसे क्लिक करें। भारतीय स्टेट बैंक में पीओ के लिए विज्ञापन विवरण देखें और apply online पर क्लिक करें। उम्मीदवारों को सही जानकारी भरना और हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करना होगा। अब सबमिट बटन दबाएं और रजिस्‍ट्रेशन संख्‍या व पासवर्ड नोट कर लें।। इसके बाद आप आवेदन फार्म जमा करने के बाद फीस चालान का प्रिंट आउट ले।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com