भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की सुगबुगाहट के बीच बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी

हफ्ते के पहले दिन हुई गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को हरियाली लौटी। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर सहमति की सुगबुगाहट के बीच बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 177.79 अंक चढ़कर 83,784.25 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 51.2 अंक चढ़कर 25,568.25 पर पहुंचा। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया भी 42 पैसे बढ़कर 85.34 पर पहुंचा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

 

एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

वैश्विक बाजारों में तेजी का असर
वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दिखी। वे पिछले कारोबारी सत्र में आई गिरावट की भरपाई करते नजर आए। इसके अलावा ब्लू-चिप शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में खरीदारी ने भी शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में सकारात्मकता को रफ्तार दी। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 177.79 अंक चढ़कर 83,784.25 पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 51.2 अंक बढ़कर 25,568.25 पर पहुंच गया।

किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक के शेयरों में तेजी रही। ट्रेंट, एक्सिस बैंक, इटरनल और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट देखी गई। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 831.50 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहा था, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक लाल निशाल पर दिखा। सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत गिरकर 67.61 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com