भारत-ए टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं श्रेयस अय्यर

पिछले साल फरवरी में विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के विरुद्ध आखिरी टेस्ट खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने हाल में घरेलू क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज और इस महीने यूएई में होने वाले एशिया कप की टी-20 टीम में नहीं चुना गया था। भारतीय चयनकर्ताओं ने शनिवार को उन्हें ऑस्ट्रेलिया-ए के विरुद्ध दो अनौपचारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच के लिए भारत-ए टीम का कप्तान नियुक्त किया है। बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि अगर वह इन दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें अक्टूबर में वेस्टइंडीज के विरुद्ध होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है। भारतीय टीम को अभी तीन नंबर के लिए बल्लेबाज की तलाश है। इंग्लैंड में हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में करुण नायर और साई सुदर्शन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। भारत और वेस्टइंडीज के विरुद्ध दो अक्टूबर से अहमदाबाद और 10 अक्टूबर से दिल्ली में टेस्ट मैच होना है। अगर वह भारत-ए के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो टेस्ट टीम में आ जाएंगे। ऐसे में वह कानपुर में 30 सितंबर से आस्ट्रेलिया-ए के विरुद्ध होने वाली तीन अनौपचारिक वनडे की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। राहुल और सिराज दूसरे मैच में होंगे उपलब्ध अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और मोहम्मद सिराज अनौपचारिक टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। सीरीज का पहला मैच 16 से 19 सितंबर और दूसरा 23 से 26 सितंबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टेस्ट और टी-20 टीमों के लिए नजरअंदाज किए गए अय्यर बेंगलुरु में मध्य क्षेत्र के विरुद्ध दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेलने वाली पश्चिम क्षेत्र की टीम का हिस्सा है। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के लिए चार टेस्ट मैच खेलने वाले करुण नायर चोट के कारण इस टीम का हिस्सा नहीं है। नायर को पांचवें टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी। इंग्लैंड के विरुद्ध ओवल में पांचवां टेस्ट मैच खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। राहुल और सिराज दूसरे मैच में शामिल होंगे। इससे उन्हें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास का अच्छा मौका मिलेगा। भारत का घरेलू सत्र वेस्टइंडीज के विरुद्ध दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगा, जिसका पहला मैच दो अक्टूबर से अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत-ए टीम में तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज एन. जगदीशन भी शामिल हैं। जगदीशन को ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद पांचवें टेस्ट के लिए विकल्प के तौर पर इंग्लैंड बुलाया गया था। जगदीशन ने उत्तर क्षेत्र के विरुद्ध दलीप ट्राफी सेमीफाइनल में दक्षिण क्षेत्र के लिए 197 रन की शानदार पारी खेली थी। मुंबई के तनुश कोटियान को विदर्भ के हर्ष दुबे और यश ठाकुर के साथ भारत-ए टीम में जगह मिली है। बल्लेबाजों में अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल के साथ-साथ दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। भारत के आलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को भी ए टीम में जगह दी गई है। तेज गेंदबाजी में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, ठाकुर और पंजाब के लंबे कद के तेज गेंदबाज गुरनूर बराड़ शामिल हैं। बराड़ राष्ट्रीय टीम के लिए नियमित नेट गेंदबाज भी रहे हैं। स्पिनरों में दुबे, कोटियान और राजस्थान के मानव सुथार शामिल हैं। आस्ट्रेलिया-ए टीम में देश के कई टेस्ट खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास और नाथन मैकस्वीनी का नाम भी है। इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत के विरुद्ध बार्डर-गावस्कर ट्राफी सीरीज में आस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा की थी। कोनस्टास ने भारत के विरुद्ध अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित किया था। आस्ट्रेलिया-ए टीम में टेस्ट खिलाड़ी कूपर कानोली और टाड मर्फी भी शामिल हैं। भारत-ए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरैल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com